बच्चन पांडे के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर उठी बॉयकॉट की मांग, जानें किस बात से भड़के लोग

Bachchhan paandey boycott बच्चन पांडे की रिलीज के साथ ही इसका बायकॉट भी शुरू हो गया है। लोग फिल्म में विलेन के नाम को लेकर खासे नाराज हैं और जमकर अक्षय कुमार की इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं।



नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बच्चन पांडे सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध भी शुरू हो गया। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद ही अक्षय के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंताजर कर रहे थे। पर जब फिल्म सामने आई तो कुछ दर्शक वर्ग का दिल टूट गया और ट्विटर पर #BoycottBachchhanPaandey ट्रेंड होने लगा। लोगों को बच्चन पांडे की कुछ बातें पसंद नहीं आईं और वो बॉयकॉट की मांग करने लगे।
लक्ष्मी के बाद से ही अक्षय कुमार की हर फिल्म के विरोध का ट्रेंड बनता जा रहा है। तो कुछ लोगों को बच्चन पांडे भी रास नहीं आई। उनका कहना है कि बॉलीवुड जानबूझकर हिंदुओं और ब्राह्मणों की नगेटिव इमेज दिखाता है। अक्षय का फिल्म में निगेटिव रोल है, उनकी एक आंख कांच की है और बात-बात पर मर्डर करते हैं। अब ऐसे कैरेक्टर को पांडे सरनेम देने से लोग भड़क गए।

दरअसल, होली के दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार और कृति सेनन की बच्चन पांडे पर लोग इस कदर खफा है कि IMDb पर भी लोगों ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज देना शुरू कर दिया। एक तो पहले ही बच्चन पांडे की कमाई पर द कश्मीर फाइल्स की सेंधमारी हुई है, दूसरी तरफ लोग इसकी तुलना विवेक अग्निहोत्री की फिल्म से कर रहे हैं।

Shekhar kumar


Comments

Popular posts from this blog

20+ Free Movie Streaming Apps for Android (2022)